मझौली: मॉडल स्कूल में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ. वर्तमान में जारी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले के शासकीय मॉडल विद्यालय मझौली प्राचार्य इंद्रा कचेर द्वारा स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।विद्यालय परिसर व आसपास के वातावरण को स्वच्छ व साफ हो इसके लिए संस्था के प्राचार्य इन्दिरा कचेर ने अपने स्टाफ एवं छात्र -छात्राओं के साथ स्वयं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कराई गई । एवं विद्यालय परिसर में फैले पन्नी कचरा आदि को साफ किया गया। व स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।
जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य शासन के निर्देश पर दिनाक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उस अभिमान का उद्देश्य जनभागीदारी, स्वच्छता सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को भापक स्वरूप देना है।
जिसके तहत यह आयोजन विद्यालय में किया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ कंचन तिवारी, छोटेलाल कोल, कमलेश कुमार गुप्ता , धीरेन्द्र सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता , संदीप नामदेव, अनिल गुप्ता सहित छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।