चिचोली. सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत दिनांक 17/ 9/ 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने बताया कि सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में दिनांक 26/9/2025 को चित्रकला प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .कार्यक्रम की मुख्यअतिथि लोकप्रिय विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत इसके पूर्व विद्यालय में नशा मुक्ति, वृक्षारोपण, जल संरक्षण हेतु विशाल जन जागरण रैली का आयोजन किया गया तथा पुलिस विभाग घोड़ाडोंगरी के सहयोग से एनसीसी के छात्रों द्वारा यातायात व्यवस्था में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता की प्रदर्शनियों का विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया एवं विद्यार्थियों से वन टू वन चर्चा की गई.
विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने अपने उद्बोधन में सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति एवं प्रत्येक भारतीय को देश में ही बनी स्वदेशी वस्तु खरीदने का आह्वान किया एवं उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देखकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके ,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ,वरिष्ठ नेता राकेश अरोरा, आभाष मिश्रा, इंदल यादव, पार्षद श्रीमती नेहा उईके, नीतू सोनी, दीप्ति शर्मा, सुरेखा चौधरी, श्रीमती उर्मिला तिवारी, संगीता साहू सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी. के. मानकर, जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी पी.सी बोस एवं सांदीपनि विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाये उपस्थित रहे.