बालाघाट,देशबन्धु. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी का रात्रि कालीन आकस्मिक निरीक्षण कर सुविधाओ का जायजा लिया गया। इस दौरान खामियाँ मिलने पर सीएमएचओ डॉ. उपलप ने बीएमओ को तत्काल कमिया दूर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीबीएमओ डॉ. खिलेन्द्र पाल नागेंद्र एवं डीईआईसी प्रबंधक राजाराम चक्रवर्ती उपस्थित रहें। सीएमएचओ डॉ. उपलप ने मरीजों से भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के टीकाकरण के बारे में भी परिजनों से जानकारी प्राप्त की गई। सीएमएचओ डॉ. उपलप ने शिविर में बीईई की ड्यूटी शिविर के काम में लगाने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छुटे सभी का फॉलो अप शिविर में किया जाए। इस दौरान अवगत कराया गया कि महिला नसबंदी के लिए शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें डॉ. गीता बारमाटे द्वारा 15 नसबंदी की गई।
सीएमएचओ डॉ. उपलप द्वारा निरीक्षण के दौरान साफ- सफाई को लेकर कार्यरत स्टाफ को विशेष रूप से निर्देशित किया गया। उन्होंने बीएमओ को सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी भविष्य में गंदगी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. उपलप ने बायो मेडिकल वेस्ट एवं एनआरसी विजिट भी किया। उन्होंने सीबीएमओ को निर्देशित किया गया कि आगामी दिवस में सभी कुपोषित से पीड़ित बच्चों को एडमिशन किया जाए। एक भी बेड खाली न रहे।