कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की प्रगतिरत जल प्रदाय योजना की विस्तृत समीक्षा, निर्माण अवधि बढ़ने पर ठेकेदार से होगी राशि वसूल
हर घर जल घोषित में प्रगति नहीं लाने पर सभी एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
बैतूल. जिले में जल निगम द्वारा चार समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण किया जा रहा हैं, जिससे बैतूल पश्चिम के 545 ग्राम हर घर जल उपलब्धता से लाभान्वित होंगे।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जल प्रदाय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में बताया गया कि जिले में 215 करोड़ की लागत से घोघरी समूह जल प्रदाय का निर्माण प्रगतिरत हैं, जिसमें विकासखंड आमला, मुलताई और प्रभातपट्टन के 99 ग्राम लाभान्वित होंगे। योजना में 57 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ठेकेदार कंपनी विकरान इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को योजना में इंटेकवाल, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, रॉ वॉटर मैनेजमेंट, ओवर हेड टैंक के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि घोघरी योजना का कार्य समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क रेस्टोरेशन का काम भी जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।
जलनिगम को निर्देशित किया कि योजना पूर्ण करने का तय समय बढ़ता हे तो अनुबंध की राशि ठेकेदार कंपनी से काटी जाएग। इसका सख्त नोटिस भी दिया जाएं।
245 करोड़ की लागत से बनने वाली मेढ़ा समूह जल प्रदाय योजना की भी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समीक्षा की। बताया गया कि इस योजना से आमला, आठनेर, बैतूल और भैंसदेही के 241 ग्राम हर घर जल से लाभान्वित होंगे।
पूर्व निर्देशों के बावजूद योजना में निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और ठेकेदार एल एन मालवीय इंफ्रा लिमिटेड के विरुद्ध जनहित के कार्य में लापरवाही पर राशि वसूल करने के नोटिस देने के निर्देश जल निगम को दिए। साथ ही परफॉर्मेंस गारंटी की राशि भी जप्त किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वर्धा और गढ़ा समूह जल प्रदाय योजना की भी समीक्षा की। बताया गया कि 102 करोड़ की लागत से बनने वाली वर्धा समूह जल प्रदाय योजना से आमला, मुलताई और प्रभातपट्टन के 70 ग्राम लाभान्वित होंगे ।
इसी प्रकार 54 करोड़ की लागत से गढ़ा योजना से बैतूल, चिचोली और घोड़ाडोंगरी के 21 ग्राम लाभान्वित होंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्माण ठेकेदार एल एन मालवीय इंफ्रा लिमिटेड को संतोष जनक प्रगति नहीं लाने पर नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत एकल योजना की अद्यतन प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने 30 सितम्बर तक एफएचटीसी के शेष लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रोड रेस्टोरेशन कार्य की भी समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रेस्टोरेशन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। हर घर जल घोषित प्रमाणित ग्रामीणों की समीक्षा कर प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी एसडीओ पीएचई के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही और वेतन रोके जाने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।