गोटेगांव :शहर का एकमात्र शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय में प्रोफेसरों की मनमानी लगातार सामने देखने को मिल रही है । शासकीय निरंजन सिंह महाविद्यालय में अनियमितताओं के साथ -साथ कॉलेज प्रोफेसर अप डाउन करने में लगे हुए हैं विद्यार्थी लगातार व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कह रहे हैं। छात्र-छात्राओं से मिली जानकारी के अनुसार कालेज के प्रभारी प्राचार्य ही कालेज में समय से उपस्थित नहीं होते हैं और न ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से करते हैं। क्लासेस का संचालन सही से नहीं हो रहा है।प्रोफेसर जबलपुर से अपडाउन कर रहे हैं और समय से हमेशा एक से दो घंटे देर से ही कालेजे आते हैं। वर्षा के दौरान कुछ प्रोफेसर तो रास्ता बंद,पानी अधिक गिरने का बहाना बनाकर कालेज नहीं आते। कालेज कैंपस के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन भी किया जा रहा है जिस पर भी कालेज प्रशासन का ध्यान नहीं है। कालेज के अंदर ना तो सफाई की व्यवस्था है ना ही पेयजल की, इन अव्यवस्थाओं से विद्यार्थी लंबे समय से परेशान हैं। गोटेगांव शहर का एकमात्र कॉलेज जहां पर समय से क्लासेस नहीं लगना प्रोफेसरों का लेट आना यह आम बात बन चुकी है जब प्रोफेसर ही नहीं पढ़ाएंगे तो छात्र-छात्राएं कॉलेज किस लिए आएंगे यहां पर विद्यार्थियों की भीड़ केवल फीस जमा करते समय या पेपर के टाइम दिखाई देती है इसके बाद पूरे साल में विद्यालय परिसर मैं इक्का-दुक्का ही विद्यार्थी नजर आते हैं। कैसे बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है मध्यप्रदेश शासन विद्यार्थियों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं और अप डाउन करने वाले शिक्षकों को किराया भत्ता भी दिया जा रहा है जिससे वह जहां पदस्थ हैं वहीं पर रहकर बच्चों की पढ़ाई करा सकें लेकिन यहां पर पदस्थ सभी प्रोफ़ेसर अप डाउन में लगे हुए हैं और शासन द्वारा दिया जाने वाला किराया भत्ता भी वसूल रहे हैं।