जबलपुर, देशबन्धु. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस ने केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री पटेल के उस बयान की निंदा की गई जिसमें जनता को भिखारी कहा गया.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता जनार्दन जब अपने कार्यों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल से चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने हेतु मांग पत्र देते हैं तो मंत्री अहंकार में उस जनता जनार्दन को भिखारी कहकर अपमानित करते हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तरों पर मंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम कर विरोध प्रकट किया जा गया.
नगर में सौरभ नाटी शर्मा और ग्रामीण इलाकों में डा. नीलेश जैन की अगुवाई में कार्यक र्ताओं ने प्रदर्शन किया. सभी ब्लाक में विरोध करने कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे.
शिवकुमार चौबे,सतीश उपाध्याय, दिनेश यादव, झल्लेलाल जैन, टीकाराम कोष्टा, राजेंद्र सराफ, अलीम मंसूरी, अभिषेक यादव, रितेश अग्रवाल, दिलीप साह,ू अतुल सोनी, रविंद्र गौतम, सिद्धांत जैन, अभिषेक यादव, जय ठाकुर, लखन चौब,े विश्वनाथ सोनी, मोनू अग्रवाल, किशन कोष्टा, अभिजीत परिहार, संजय शर्मा, यशु नीखरा, राकेश चौधरी राज विश्वकर्मा, पार्षद तामसेतवार, मिंटू मिश्रा, बलवंत गुजर, मिथुन शिवहरे, सादिक खान, दिनेश चौधरी, मोंटी यादव इत्यादि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.