सतना, देशबन्धु। नगर परिषद कोठी में पदस्थ प्रभारी उपयंत्री प्रियंवदा सिंह के कार्य व्यवहार और उनकी उपस्थिति को लेकर पार्षद नाखुश हैं। इसलिए उपयंत्री को हटाने की मांग का एक आवेदन नगर परिषद अध्यक्ष सुखवंती बाई बुनकर को दिया है।
सनी कौशल ने फ्लाइट में लिखा रैप सॉन्ग ‘मिड एयर फ्रीवर्स’, बताया किससे मिली प्रेरणा
पार्षदों का कहना है कि उपयंत्री प्रियंवदा सिंह को सप्ताह में दो दिन कोठी आने का प्रभार है, लेकिन वो दो दिन में एक दिन भी पूरा कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होती हैं। वह केवल शाम को आती हैं। इस दौरान वे न तो सामान्य कार्य करती हैं और न ही किसी जनप्रतिनिधि या ठेकेदार की बात सुनती हैं। उनका व्यवहार अत्यंत अहंकारी एवं अपमानजनक है। जिसके कारण नगर के सभी कार्यों का सुपरविजन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। नगर में सरकार की करोड़ों रुपए की योजनाओं का काम चल रहा है, लेकिन इंजीनियर को कोई परवाह नहीं है।
यूपी: महोबा में भीषण सड़क हादसा, कार से टकराई बाइक, 5 की मौत
मैं जो चाहूं वही होगा
पार्षदों का आरोप है कि उपयंत्री साफ शब्दों में कहती हैं, मैं जब चाहूंगी तभी फोन उठाऊंगी, छोटा-मोटा काम नहीं करूंगी, मेरा जब मन करेगा तभी करूंगी, नहीं तो नहीं करूंगी। मैं किसी की नहीं सुनती। इतना ही नहीं, उनका लहजा धमकी भरा होता है।
अध्यक्ष भी पार्षदों के साथ
पार्षदों की इस मांग का समर्थन अध्यक्ष ने भी किया है। साथ ही किसी योग्य, जिम्मेदार, विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ उपयंत्री की पदस्थापना की मांग प्रशासन से की गई है। ज्ञापन देने वाले पार्षदों में बूटी बाई कोल, रामविश्वास पाल, गुड्डन देवी आर्य, हाजी मोहम्मद इकराम, सावित्री द्विवेदी, सारिका त्रिपाठी, पंकज मिश्रौलिया, रेनिका गुप्ता, ममता कोरी, ममता प्रजापति, मंजू सिंह, शकुंतला कोरी शामिल हैं।
राज्यमंत्री को लिखा पत्र
नगर परिषद अध्यक्ष सुखवंती बाई बुनकर ने राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग को पत्र लिखकर मांग की है कि उपयंत्री प्रियंवदा सिंह को तत्काल प्रभाव से नगर परिषद कोठी से हटाया जाए। साथ ही योग्य, कर्तव्यनिष्ठ उपयंत्री की पदस्थापना की जाए।