नई दिल्ली. एशिया कप 2025 में हुए ‘नो हैंडशेक विवाद’ को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को ICC से करारा झटका लगा है. PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने साफ कर दिया है कि पाइक्रॉफ्ट अपनी भूमिका में बने रहेंगे.
विवाद की शुरुआत
यह विवाद तब खड़ा हुआ जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद PCB ने नाराजगी जताते हुए ACC और ICC से शिकायत की और यहां तक कह दिया कि अगर मांग नहीं मानी गई तो वे टूर्नामेंट का बॉयकॉट करेंगे और 17 सितंबर को UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे.
दिल्ली में भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक शुरू: व्यापार समझौते से खत्म हो सकती है टेंशन
ICC का साफ जवाब
ICC के सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय रेफरी का व्यक्तिगत नहीं था बल्कि ACC अधिकारियों का निर्देश था. टॉस के दौरान पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना किया गया था, जिस पर PCB ने आपत्ति जताई. हालांकि, ICC ने साफ कर दिया कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
अब PCB का अगला कदम?
ICC के फैसले ने PCB की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम और PCB इस फैसले के बाद क्या रुख अपनाते हैं- क्या वे टूर्नामेंट जारी रखेंगे या अपने बहिष्कार वाले बयान पर अड़े रहेंगे.