लीड्स. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. IND vs ENG टेस्ट सीरीज, इस मैच के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र में अपनी नई शुरुआत करने जा रही है. इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जबकि भारत की अंतिम एकादश का खुलासा टॉस के वक्त होगा.
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव:
भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम संयोजन को लेकर कुछ अहम संकेत दिए. उन्होंने बताया कि कप्तान शुभमन गिल इस बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जबकि वे खुद नंबर 5 पर उतरेंगे. हालांकि नंबर 3 पर किसे मौका मिलेगा, इसका खुलासा नहीं किया गया.
लेकिन बीसीसीआई द्वारा एक्स (Twitter) पर साझा किए गए एक वीडियो ने इस रहस्य को और रोचक बना दिया है. इस वीडियो में करुण नायर को भारतीय जर्सी में अभ्यास करते हुए दिखाया गया, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
करुण नायर की वापसी की कहानी:
करुण नायर ने बीसीसीआई के वीडियो में भावुक होते हुए कहा—
“मेरा टारगेट हमेशा इस टीम में वापसी करना था. हर दिन जब मैं उठता था, तो मैं सोचता था कि मैं कैसे वापसी कर सकता हूं. एक बार फिर भारतीय जर्सी पहनना एक खास एहसास है.”
बता दें कि करुण नायर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 8 साल पहले खेला था. अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
करुण नायर (संभावित)
शुभमन गिल
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल / शार्दुल ठाकुर
रविचंद्रन अश्विन
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
🕰️ मैच की जानकारी:
स्थान: हेडिंग्ले, लीड्स
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से
प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी+हॉटस्टार