नई दिल्ली/चंडीगढ़. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अब न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच चुका है, जहां 29 मई (गुरुवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच क्वालिफायर-1 का मुकाबला खेला जाएगा. यह पहली बार है जब यह स्टेडियम इतने बड़े आयोजन की मेज़बानी कर रहा है और इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच चुकी है.
स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मॉक ड्रिल भी की गई
मैच से पहले स्टेडियम और आसपास का इलाका हाई अलर्ट पर रखा गया है. पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के लिए 2500 से ज्यादा जवानों और 65 गजेटेड अधिकारियों की तैनाती की है. स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि दर्शकों और वीआईपी मूवमेंट में किसी प्रकार की बाधा न आए. सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल भी की गई है.
भारत-पाक तनाव के कारण बदला शेड्यूल
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण IPL 2025 का शेड्यूल एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था. अब संशोधित कार्यक्रम के तहत:
क्वालिफायर-1: 29 मई, मुल्लांपुर (PBKS vs RCB)
एलिमिनेटर: 30 मई, गुजरात vs मुंबई
क्वालिफायर-2: 1 जून, अहमदाबाद
फाइनल: 3 जून, अहमदाबाद
अब तक का रिकॉर्ड: कांटे की टक्कर
IPL इतिहास में अब तक पंजाब और बेंगलुरु के बीच कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पंजाब ने 18 और RCB ने 17 मैच जीते हैं. यानी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा कड़ा रहा है.
आंकड़े पंजाब किंग्स आरसीबी
कुल मैच 35 35
जीत 18 17
पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग इलेवन:
प्रभसिमरन सिंह
प्रियांश आर्य
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)
मार्कस स्टोइनिस
शशांक सिंह
अजमतुल्लाह उमरजई
हरप्रीत बरार
काइल जैमीसन
युज़वेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर: नेहाल वढेरा, कुलदीप सेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर)
रजत पाटीदार (कप्तान)
लियाम लिविंगस्टोन
टिम डेविड
जितेश शर्मा
क्रुणाल पंड्या
जोश हेज़लवुड
यश दयाल
भुवनेश्वर कुमार
सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: मनोज भंडगे, नुवान तुषारा
फैंस में जबरदस्त उत्साह, टिकटों की भारी डिमांड
मुल्लांपुर स्टेडियम में यह मुकाबला देखने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह है. टिकटों की डिमांड इतनी अधिक है कि अधिकांश सीटें बुक हो चुकी हैं. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और वीआईपी सुरक्षा के लिए अलग से इंतजाम किए हैं.