नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव और हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप 2025 पर संशय गहराता जा रहा था. लेकिन अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए 10 सितंबर से आयोजन की योजना बनाई है.
UAE में होगा आयोजन, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत संभव
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने की संभावना है. पिछली बार की तरह इस बार भी हाइब्रिड मॉडल को अपनाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी — भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE.
भारत को मिली थी मेजबानी, लेकिन हालात ने बदली तस्वीर
एशिया कप 2025 की आधिकारिक मेजबानी भारत को दी गई थी. मगर पाकिस्तान में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल के बाद ये लगभग तय हो गया था कि भारत को भी टूर्नामेंट को UAE या किसी अन्य तटस्थ स्थल पर आयोजित करना होगा.
पहलगाम आतंकी हमला जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी, और फिर भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष के चलते इस टूर्नामेंट का भविष्य अधर में लटक गया था. लेकिन अब ACC को उम्मीद है कि हालात को देखते हुए टूर्नामेंट का आयोजन संभव है.
शेड्यूल जुलाई के पहले सप्ताह में संभव
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इससे पहले ICC ने भी महिला वनडे वर्ल्ड कप और महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की घोषणा की थी, जिससे ACC को भी हौसला मिला है.
श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, आकाश चोपड़ा बोले – ‘अभी नहीं आएगा समय, लंबी है कतार’
पिछली बार भारत ने जीता था खिताब
एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.