हैदराबाद. भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने पर क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज हो गई हैं. अय्यर ने हाल के महीनों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है – फिर चाहे वो रणजी ट्रॉफी हो, आईपीएल या वनडे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स. इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में मौका न दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं.
आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में अभी मौका नहीं मिलेगा क्योंकि टीम में जगह पाने के लिए “लंबी लाइन” लगी हुई है.
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा –
“श्रेयस अय्यर को फिलहाल टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलेगी. करुण नायर को हाल ही में मौका मिला है. सरफराज खान अब तक इंतजार कर रहे हैं, ध्रुव जुरेल भी कतार में हैं. जब इतने खिलाड़ी पहले से लाइन में हैं, तो अय्यर को तुरंत शामिल करना मुश्किल है.”
शानदार रहा श्रेयस अय्यर का फॉर्म
श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 90 से ज्यादा रही. इसके बाद आईपीएल 2025 में उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाते हुए पंजाब किंग्स को 9 साल में पहली बार फाइनल तक पहुंचाया.
इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना गया. चोपड़ा का मानना है कि,
“लाल गेंद के क्रिकेट में मौके धैर्य से ही मिलते हैं. अय्यर का समय आएगा, उन्हें बस थोड़ा और इंतजार करना होगा.”
सरफराज खान भी इंतजार में
श्रेयस अय्यर की तरह सरफराज खान भी लंबे समय से टेस्ट टीम में नियमित स्थान के इंतजार में हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 6 टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा भारत ए और इंट्रा-स्क्वाड मैचों में भी उन्होंने शतक लगाए हैं.