नई दिल्ली. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के समापन के साथ ही WTC 2025-27 शेड्यूल की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस बार का खिताब दक्षिण अफ्रीका ने जीता, जिसने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर नया चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. अब नजरें WTC के चौथे संस्करण (2025-27) पर हैं, जिसकी शुरुआत 17 जून को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से होगी.
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से करेगी. इस बार भारत के सामने तीन बड़े विदेशी दौरे – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं, जिन्हें जीतना शुभमन गिल की अगुवाई में आसान नहीं होगा.
टीम इंडिया की नई शुरुआत – शुभमन गिल कप्तान
भारतीय टीम इस चक्र में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम एक नए बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम के लिए यह एक नई पीढ़ी का आगाज माना जा रहा है.
बदलाव के दौर से गुजर रहीं टीमें
भारत: गिल के नेतृत्व में नया अध्याय शुरू
इंग्लैंड: एंडरसन और ब्रॉड के बिना कठिन सफर
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका: बड़ी चुनौतियों के साथ स्थिरता कायम रखना मुख्य लक्ष्य
पाकिस्तान: आसान दौरे मिलने के बावजूद 2023-25 सत्र में नौंवे स्थान पर रहा
कौन कितने टेस्ट मैच खेलेगा?
टीम कुल टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया 22
इंग्लैंड 21
भारत 18
न्यूजीलैंड 16
दक्षिण अफ्रीका 14
वेस्टइंडीज 14
पाकिस्तान 13
श्रीलंका 12
बांग्लादेश 12
सीरीज की शुरुआत कब से?
ऑस्ट्रेलिया अपना अभियान 25 जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू करेगा (3 टेस्ट).
दक्षिण अफ्रीका अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों से शुरुआत करेगा. हालांकि, उनके मैचों के बीच लंबे गैप रहेंगे, जिससे लय बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.