ADVERTISEMENT
ब्यौहारी,देशबन्धु. ब्यौहारी नगर परिषद के अंतर्गत तहसील कार्यालय के सामने दिनांक 20/03/2025 को तूफान वाहन द्वारा एक्सीडेंट कर दिया गया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया दोनों व्यक्ति पेशी करने एसडीएम कार्यालय में आये हुये थे एक्सीडेंट के बाद वहां से वाहन भाग गया जिससे आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं ने चक्का जाम करके धरना शुरू कर दिया उनकी मांग थी कि जब तक दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया जाएगा तब तक हाईवे नहीं खोलेंगे पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइस दी गई लेकिन नहीं माने चक्काजाम 1.30 बजे से 3:30 बजे तक चला एसडीएम सौम्या आनंद द्वारा जब ठेकेदार को बुलाकर ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया और ब्रेकर बनना शुरू हो गया तब धरना समाप्त किया गया अधिवक्ताओं की सर्वाधिक जाम हो गया का यात्री परेशान हुई कई यात्री बसें और ट्रांसपोर्ट वहां रुक रहे अधिवक्ताओं द्वारा सड़क जाम करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसमें संतोष शुक्ला, राजकुमार शर्मा, भगवान सिंह, विनोद ताम्रकार ,अफसर अली ,प्राणेंद्र उपाध्याय सुखेंद्र परोहा, सीतेश त्रिवेदी ,हरिशंकर कोरी एवं अन्य 40 50 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2) 191(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया गया है
अधिवक्ता विनोद ताम्रकार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 3 साल से हम लोग ज्ञापन सौंप रहे थे लगातार मांग कर रहे थे इसके बाद भी शान हमारी मांगों को अनसुना कर रहा था जिस दिन घटना हुई काफी सारे लोग आक्रोषित हो गए और चक्का जाम करना पड़ा पुलिस द्वारा जो अपराध दर्ज किया गया है वह सरासर गलत है अभी यदि 10 दिनों के अंदर कैमरे नहीं लगाए जाते तो फिर से हम लोग चक्का जाम करेंगे अधिवक्ता संघ की बैठक हो रही है उसमें आगे की रणनीति बनेगी
कार्रवाई में एस डी ओ पी रवि प्रकाश कोल, अजय पांडे तहसीलदार, सनी द्विवेदी नायब, तहसीलदार, रोहित सिंह परिहार नायब तहसीलदार, उप निरीक्षक मोहन परिवार सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं महिला आरक्षक उपस्थित थे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT