जबलपुर. संजीवनी नगर थानांतर्गत चंदन कॉलोनी में एक घर के सामने खड़ी कार से किसी चोर ने कार के चारों टायरों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में पेशे से खेती किसानी और घर से ही वाहनों के क्रय विक्रय का कार्य करने वाले 46 वर्षीय सुनील साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार सुनील ने बताया कि बीती रात लगभग 10-30 बजे अपनी स्विफ्ट डिजायर मारूती कार क्रमांक एमपी 09 सीवी 8407 को घर के सामने खड़ी करके घर जाकर खाना पीना खाकर परिवार सहित सो गया था।
गुरुवार सुबह लगभग 6-30 बजे उठकर देखा तो उसकी कार के चारों टायर एलॉय व्हील सहित गायब थे। चोरी गए टायरों की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही हैं।
सुनील ने बताया कि उसके मकान मालिक के भाई के यहां लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर चोरी करते दिखाई दे रहा हैं। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया हैं।