ADVERTISEMENT
भुआ बिछिया,देशबन्धु. देश की आंतरिक सुरक्षा एवं नक्सलवाद , माओवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 वी बटालियन मध्य प्रदेश के मंडला एवं बालाघाट में तैनात है तथा विक्रांत सारंग पाणी कमांडेंट 148 वाहिनी के मार्गदर्शन में एफ/148 बटालियन भिलवानी द्वारा आम जनता के बीच भारत सरकार एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति सकारात्मक सोच एवं पुलिस पब्लिक सहयोग को बढ़ाने हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं ।
हाल ही में मंडला एवं बालाघाट जिले में कई निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के उपरांत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 बटालियन के द्वारा दिनांक 29 3.2025 को ग्राम पंचायत खटोला में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। ग्राम भिलवानी, खटोला, चंदिया ,आमाटोला एवं अजय नगर के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर जीवन रक्षक दवाइया प्राप्त की ।
इस अवसर पर रत्नेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि 148 बटालियन आने वाले समय में मंडला और बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों के लिए इस तरह के कई आयोजन करती रहेगी।
इस आयोजन में ग्राम पंचायत खटोला और आसपास क्षेत्र में निवास करने वाले अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया तथा उनमें इस कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्साह व संतोष था । उक्त कार्यक्रम से ग्राम पंचायत खटोला के ग्राम वासियों ने निशुल्क जीवन रक्षक दवाइयां का प्राप्त की तथा 148 बटालियन द्वारा आयोजित इस कल्याणकारी कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
इस आयोजन के दौरान 148 बटालियन के उप कमा. अरुण कुमार ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रत्नेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ भाग्य लक्ष्मी (मेडिकल ऑफिसर ) ,नि/जीडी हिवाले नितिन भीमराव ,(कंपनी कमांडर एफ/ 148 बटालियन) निरीक्षक जीडी शेर सिंह एवं थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेंद्र धुर्वे, डॉक्टर ओ पी पटेल, डॉक्टर किरण ,डॉक्टर नंदलाल नायक एवं लैब टेक्नीशियन व स्टाफ नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया और जनपद सदस्य श्रीमती सरिता उइके, ग्राम पंचायत खटोला सरपंच श्रीमती दयावती मरावी ,रोजगार सहायक श्री विश्वनाथ यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
फोटो ग्राम खटोला में शिवर लगाकर जी जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण करते सीआरपीएफ जवान और अधिकारी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT