डबरा. शहर के शराब कारोबारी राकेश शिवहरे के पुत्र अमन शिवहरे ने शुक्रवार शाम अपने घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा गेट तोड़ने के बाद घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान जांच शुरू कर दी है।
35 वर्षीय अमन शिवहरे ने जवाहर गंज स्थित वार्ड क्रमांक 23 में अपने घर के ऊपरी कमरे में कुर्सी लगाकर पंखे से फांसी का फंदा बनाया। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन घर से बाहर थे।
परिजनों के लौटने पर अमन को न देखकर उसके कमरे में गए। गेट बंद होने पर उसे तोड़ा गया, जहां वह फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी यशवंत गोयल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही अस्पताल पहुंचाया। शनिवार सुबह डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
शराब कारोबारी के बेटे की आत्महत्या की खबर सुनते ही शहर के कई व्यापारी रात में ही राकेश शिवहरे के घर पहुंच गए। थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।