दमोह, देशबन्धु. दमोह में अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर मक्खियों ने हमला कर . इसके बाद लोग शव जमीन पर रखकर भाग . घटना में करीब 50 से दा लोग घायल हो गए. नांकि कोई गंभीर रूप चल नहीं हुआ. कोई पताल भी नहीं पहुंचा. ना शनिवार सुबह करीब 30 बजे हटामाझी समाज – वरिष्ठ नेत्री शकुंतला वार का निधन हो गया था.
शनिवार सुबह उनकी तिम यात्रा निकाली जा रही थी. इसमें करीब 150 से ज्यादा लोग शामिल थे. अंतिम यात्रा फुटेरा तालाब के पास पूजन के लिए रुकी थी. इसी दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. मधुमक्खियों ने तालाब किनारे मुंडन करा रहे लोगों पर भी हमला किया.
अचानक हुए हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग शव छोड़कर भाग गए. भाजपा युवा नेता मोंटी रैकवार ने बताया कि कुछ देर बाद व्यापारी संजय असाटी, शंकर रैकवार और विनय रैकवार के साथ अर्थी को कंधा देकर शमशान तक पहुंचाया.