दमोह, देशबन्धु. जबलपुर पाटन मार्ग पर तेजगढ़ से दमोह आ रही यात्री बस से दो छात्राएं छेड़छाड़ के डर से चलती बस से कूद गईं. दोनों छात्राओं के सिर में चोट आने पर उन्हें दमोह जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि प्रयागराज की बुकिंग के लिए शारदा निकेतन की बस आज ही किसी गांव जा रही थी. बस खाली थी. छात्राएं यात्री बस समझ कर बस में सवार हो गई लेकिन बस पूरी तरह से खाली थी. एक व्यक्ति उन्हें घूर कर देख रहा था. इसी बीच कंडक्टर ने पीछे का दरवाजा बंद कर दिया.
छात्राएं डर के मारे दरवाजे पर भागी, बस रुकने के पहले ही चलती बस से कूद गई. छात्राओं के बयान के आधार पर तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अब भी फरार है. आरोपियों से पूछताछ के बाद छात्राओं के बयानों की जांच होगी.