दमोह, देशबन्धु. दमोह में कोतवाली थाना क्षेत्र के वन डिपो परिसर में 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है. देहात थाना के जबलपुर नाका चौकी के सामने वन डिपो परिसर में शनिवार सुबह जगदीश विश्वकर्मा का शव खून से लथपथ मिला. मृतक की दोनों आंखों के बीच गहरे घाव हैं, हत्यारे ने बुजुर्ग की हत्या दोनों आंखें फोड़ दी हैं.
घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली क्षेत्र के सिविल वार्ड नंबर दो निवासी मृतक जगदीश विश्वकर्मा के बेटे योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे घर से निकले थे. शराब के आदी होने के कारण वे अक्सर एक-दो दिन के लिए घर नहीं आते थे.
इसलिए परिवार ने उनके घर न लौटने पर विशेष चिंता नहीं की. शनिवार सुबह मृतक के भतीजे अंतराम विश्वकर्मा ने वन डिपो परिसर में घूमते समय शव को देखा और परिवार को सूचित किया. पिता पहले फल का ठेला लगाते थे, अभी वे घर पर ही रहते थे.
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि मृतक के चेहरे पर काफी खून है. हालांकि, परिवार ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है. पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. फिलहाल हत्यारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. मृतक के परिवार में पत्नी, बेटा-बहू और चार विवाहित बेटियां हैं.
एडिशनल एसपी मिश्रा ने बताया कि जिस जगह शव मिला है, वह काफी सुनसान इलाका है. लोगों की आवाजाही नहीं रहती है. आरोपियों ने उसी बात का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.