दमोह, देशबन्धु. जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी अंतर्गत सोमखेड़ा गांव की कक्षा बारहवीं की छात्रा मंगलवार को हिंदी का पेपर देकर लौटते समय 15 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई. गंभीर रूप से घायल छात्रा को गांव के एक व्यक्ति ने देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन 108 एंबुलेंस की सहायता से छात्रा को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसके पैर में गंभीर चोट के चलते इलाज जारी है.
छात्रा क्रांति खंगार ने बताया कि वह इमलिया हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र में पेपर देने गई थी. परीक्षा के दौरान ही उसे हल्के चक्कर आ रहे थे. 11 बजे पेपर देकर वह पैदल ही घर लौट रही थी. पहरेवा नदी के पुल पर पहुंचते ही अचानक चक्कर आने से वह बेहोश होकर पुल से नीचे सूखी नदी में गिर गई. इसके बाद उसे कोई होश नहीं रहा.
छात्रा के चाचा ने बताया कि परीक्षा केंद्र घर से तीन किमी दूर है, जहां वह बस से गई थी लेकिन लौटते समय पैदल आ रही थी. पुल से गिरने पर वह पत्थरों पर गिरी, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई. गांव के एक व्यक्ति ने घायल हालत में उसे देखा और पहचानकर परिजनों को सूचना दी. तुरंत 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि छात्रा के पुल से गिरने की सूचना मिली है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और छात्रा के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्रा को चक्कर आने के कारण यह हादसा हुआ है.
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं जिले के 84 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुईं. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी और सख्त चेकिंग के बाद छात्रों को परीक्षा कक्ष में बैठाया गया. परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, उड़नदस्ता और जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई टीमें तैनात की गई थीं.