जबलपुर, देशबन्धु. जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित प्रज्ञाधाम के पास शुक्रवार 7 फरवरी की दोपहर एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी. यह घटना उस समय हुई जब दमोह जिले के कुछ लोग एक मरीज को लेकर कार से जबलपुर आ रहे थे. कार में आग लगते ही चालक ने तुरंत वाहन रोका और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए.
देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही कटंगी से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई.
प्रज्ञाधाम के पास कार में लगी आग- घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब तीन लोग दमोह से जबलपुर की ओर जा रहे थे. जैसे ही कार कटंगी थाना क्षेत्र के प्रज्ञाधाम के पास पहुंची, अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा. चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और देखा कि इंजन के पास से धुआं उठ रहा है. उन्होंने तत्काल मरीज को कार से बाहर निकाला, इतने देर में आग विकराल रूप ले चुकी थी.
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू- स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी. करीब 20 मिनट बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. एक दमकल कर्मचारी ने बताया कि, उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि एक काली कार में आग लगी है.
सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मरीज को प्राथमिक उपचार के लिए बाइक से कटंगी अस्पताल भेजा गया, जहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से परिवारजन उसे इलाज के लिए जबलपुर ले गए.