दमोह, देशबन्धु. कटनी स्टेट हाइवे पर जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आनु तिराहे पर गुरुवार दोपहर हुए बेटी का रिश्ता तय करने जा रहे अहिरवार परिवार की तूफान कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें कार पलट गई और 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए 108 के माध्यम से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं, कार भी नाले में पलटने से बची है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागर जिले के शाहगढ़ के बड़े खटोरा से अहिरवार परिवार के लोग बेटी की शादी का फलदान लेकर बांदकपुर के सलैया गांव तूफान गाड़ी से जा रहे थे. वाहन में करीब 15 लोग सवार थे. आनू गांव की पुलिया के नजदीक सामने से आ रहे एक ट्रक ने तूफान कार को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी नाला किनारे पलट गई और ट्रक सड़क के दूसरी ओर मुड़ गया.
तूफान गाड़ी के पलटते ही लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने उन्हें वाहन से बाहर निकालकर सड़क पर लेटाया और घटना की सूचना पुलिस और 108 वाहन को दी. घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया. 108 के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज शुरू किया गया. गनीमत यह रही कि तूफान गाड़ी नाले में नहीं गिरी. क्योंकि जहां वाहन पलटा है उसके नजदीक करीब 20 फीट गहरा नाला है. उसमें गिरने से कई लोगों की जान जा सकती थी.
घायलों में हरिकिश अहिरवार (54), नन्हे भाई अहिरवार (60), हल्ले भाई अहिरवार (50), हरकिशन पिता मिरचू (50), सुनील (38), सरू उर्फ टुंडे अहिरवार (53), मिहिलाल (55), कूरे (65), रामप्रसाद (40) शामिल हैं. सभी निवासी बड़े खटोरा के बताए गए हैं. उनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.