सतना, देशबन्धु। जिले के बिरसिंहपुर विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत देवरा में मदैना मोड़ के पास स्थित नई बस्ती में लगातार दो दिन से अंधेरा छाया हुआ है। हालात यह है कि ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अब तक पटरी से उतरी विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है। बताया गया है कि रविवार की दोपहर आये तेज अंधड के चलते जर्जर केबिल टूट गई।
अब रेलकर्मी एवं उनके आश्रित एलटीसी पर वंदे भारत, दूरंतो व तेजस में कर सकेंगे सफर
इस केबिल को बदलने के लिए विद्युत कंपनी के जिम्मेदार नहीं पहुंचे हैं।
50 घरों की बस्ती
बताया गया है कि इस नई बस्ती में तकरीबन 50 घर है। जिन्हे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत व्यवस्था ठप होने के चलते दिन चर्या पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है। सबसे ज्यादा समस्या पेय जल की है।
ताज्जुब की बात यह है कि बिजली विभाग के पास तीन पोल की केवल नहीं है। जिसके चलते अवरुद्ध विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके। द्य। बिजली गुल होने के चलते पूरा जंगली क्षेत्र अंधेरे में डूबा है। गर्मी में लोगों का बुरा है। लोगों ने इस समस्या के निदान की मांग की है।