जबलपुर. मारपीट में आई चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में अधारताल थाना पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया हैं। अधारताल थाना पुलिस के अनुसार 10 जून की सुबह इस मामले में वीकल स्टेट शोभापुर, रांझी निवासी 19 वर्षीय राज कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
राज ने पुलिस को बताया कि 9 जून को वह अपने पिता सुनील कोल को देखने अपने साथी साहिल कोल के साथ स्वास्तिक अस्पताल गया था। जहां पता चला कि उसके दोस्त साहिल कोल के पिता का मोहल्ले मे झगड़ा हो गया हैं। राज एवं साहिल तथा सहिल के पिता रिपोर्ट लिखाने आए।
साहिल ने उससे कहा कि घर का दरवाजा खुला है जा कर घर का दरवाजा बंद कर आओ। तो राज अपने दोस्त साहिल के घर का दरवाजा बंद कर लौट रहा था। इसी दौरान सहिल के घर के पास आरोपी गोविंद कोल, बेटू कोल, प्राशू कोल, राजन कोल मिले एवं उसके साथ गालीगलौज करने लगे।
राज ने गाली देने से मना किया तो आरोपी गोविंद कोल ने लोहे के पाईप से उसके सिर में मारकर चोट पहुंचा दी, तथा सभी हाथ मुक्को से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296,115(2), 351(2),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस मामले में दूसरे पक्ष के नेहरू नगर कंचनपुर कोल बस्ती अधारताल निवासी 40 वर्षीय गोविंद कोल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मजदूरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि 9 जून को मोहल्ले के किशन कोल तथा साहिल कोल से वाद विवाद हो गया था, उसी बात को लेकर रात लगभग 3-30 बजे साहिल कोल के दोस्त, राज कोल एवं बादल कोल आये तथा उसके घर के अंदर पत्थर फेंकने लगे।
जिससे उसके चेहरे में चोट आ गयी उसने एवं उसके भांजे अखिलेश ने मना किया तो राज कोल ने रॉड से तथा बादल कोल ने किसी नुकीली चीज से गदेली एंव जांघ में चोट पहुंचा दी तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(2),125, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इलाज के दौरान राज की हुई मौत
घायल राज कोल को सिर में गम्भीर चोट होने से प्रकरण में धारा 109 बीएनएस का इजाफा करते हुये प्रकरण के आरोपी गोविंद कोल उम्र 40 वर्ष, बेटू कोल उर्फ सौरभ उम 24 वर्ष , प्राशू कोल उर्फ सुबोध उम्र 20 वर्ष , राजन कोल उम्र 36 वर्ष को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
वहीं थाना अधारताल में रविवार को स्वास्तिक अस्पताल से सूचना मिली कि मारपीट में घायल उपचारार्थ भर्ती राज उर्फ साहिल कोल उम्र 19 वर्ष निवासी व्हीकल स्टेट शोभापुर रांझी की दौरान उपचार के आज सुबह लगभग 7-50 बजे मृत्यु हो गयी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर प्रकरण में धारा बढाई जा रही है।