छतरपुर, देशबन्धु. शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देरी में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल कर्ज से परेशान एक किसान ने अपने परिवार सहित जहर खा लिया है। जिससे पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और एक पुत्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम देरी निवासी 35 वर्षीय किसान ओमप्रकाश अहिरवार ने खेती के लिए एक ट्रेक्टर किसी निजी कंपनी से कर्ज लेकर खरीदा था। लगातार फसल खराब होने के कारण वह किस्त के बकाया 70 हजार रुपए नहीं चुका पाया। दो दिन पहले ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी घर पहुंचे और 30-40 हजार रुपए की किश्त जमा करने के लिए उस पर दबाव बनाया।
किस्त नहीं चुकाने पर ट्रैक्टर ले जाने की धमकी भी दी। इससे परेशान होकर किसान ने रात के खाना में जहर मिला दिया। इसे खाने के बाद ओमप्रकाश की हालत बिगडी और उसकी मौत हो गई। गंभीर हालत में दो साल के पुत्र निहाल ने अस्पताल में दम तोड दिया।
जबकि 29 वर्षीय पत्नी नंदनी और 4 वर्षीय पुत्र तनिष्क का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया दोनों मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।