टीकमगढ़, देशबन्धु. बुढेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मनपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ऐतिहासिक सामाजिक फैसला लेते हुए गांव में शराबबंदी का एलान किया है। शुक्रवार को गांव के हरदौल मंदिर परिसर में आयोजित दशहरा मिलन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया। सरपंच कमलेश लोधी ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि आज से गांव में ना तो कोई शराब बेचेगा और ना ही कोई उसका सेवन करेगा। नए नियम के तहत कड़े जुर्माने और बहिष्कार का प्रावधान किया गया है।
शराब बेचते,बनाते पाए जाने परः यदि कोई व्यक्ति शराब बनाते या बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 21,000 रुपए का जुर्माना भरना होगा। शराब का सेवन करने पर यदि कोई व्यक्ति शराब का सेवन किए हुए पाया जाता है तो उसे 11,000 रुपए से दंडित किया जाएगा।
कच्ची शराब बनाने पर 6 माह का बहिष्कारः यदि कोई लक्ष्मनपुरा में कच्ची शराब बनाता या बेचते हुए पाया जाता है तो उसे 6 माह के लिए सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा। सरपंच ने कहा कि जुर्माना भरने के बावजूद यदि कोई व्यक्ति अपनी आदतों में सुधार नहीं करता है तो उसे समाज से बहिष्कृत किया जाएगा।
टीकमगढ़ : गांव-गांव शराबबंदी हर महीने दोहराते हैं संकल्प, बदल गई गांव की तस्वीर
इस मौके पर बुडेरा थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की। पंचायत के लोगों ने बैठक के बाद विधिवत पंचनामा भी तैयार किया है। बैठक में सरपंच कमलेश लोधी के साथ टुंडा लोधी, जगदीश लोधी, पप्पू लोधी, पंचू प्रजापति, ब्रज बिहारी लोधी, फूल सिंह लोधी, महेंद्र साहू, श्रीराम पाल, दयाल चढ़ार, रमेश लोधी, अखिलेश अहिरवार, उमेश वर्मा, राजपाल लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।