नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) (IGI) पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले तीन महीनों तक असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, एयरपोर्ट का मुख्य रनवे 10/28 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक अपग्रेडेशन कार्य के लिए बंद रहेगा. इस दौरान रोजाना 114 उड़ानें रद्द की जाएंगी, जबकि 86 उड़ानों को री-शेड्यूल किया जाएगा.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, रनवे के मरम्मत और तकनीकी उन्नयन का काम तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान कुल मिलाकर लगभग 200 उड़ानें प्रतिदिन प्रभावित होंगी.
किन उड़ानों पर पड़ेगा असर?
बड़े शहरों से दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर बहुत अधिक असर नहीं होगा.
मुंबई से दिल्ली आने वाली उड़ानें 56 से घटकर 54 हो जाएंगी.
बेंगलुरु से दिल्ली की उड़ानों की संख्या 38 से घटकर 36 कर दी गई है.
क्या है अपग्रेडेशन की वजह?
DIAL के सीईओ विधे कुमार जयपुरियार ने बताया कि रनवे को CAT-IIIB मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, जिससे घने कोहरे में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग संभव होगी. यह खासतौर पर सर्दियों के मौसम में अत्यंत उपयोगी साबित होगा, जब कोहरे के कारण उड़ानों में अक्सर देरी या रद्दीकरण होता है.
इससे पहले अप्रैल और मई में भी अपग्रेडेशन के लिए रनवे बंद किया गया था, लेकिन उस दौरान पूरब से चलने वाली हवाओं के कारण लैंडिंग की क्षमता प्रति घंटे 42 से घटकर 32 हो गई थी, जिससे रनवे को अस्थायी रूप से फिर से चालू करना पड़ा था.
यात्रियों के लिए सुझाव:
अगर आप इस अवधि में दिल्ली से यात्रा करने या दिल्ली आने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी फ्लाइट की स्थिति की एयरलाइन या एयरपोर्ट वेबसाइट से समय-समय पर जांच करते रहें. फ्लाइट में बदलाव या रद्दीकरण की सूचना समय से मिल सकती है.