नई दिल्ली. दिल्ली में आप की हार के बाद आज मुख्यमंत्री आतिशी अपना इस्तीफा देंगी. सुबह 11 बजे वह राजभवन पहुंचकर एलजी बंडारू दत्तात्रेय साक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेगी. लेकिन वे खुद इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं दी हैं.
केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आतिशी को सीएम बनाया था. बता दें 5 फरवरी तो दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए थे वहीं 8 फरवरी को आए नतीजों में आप को हार का सामना करना पड़ा.
नतीजों के मुताबिक आप में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत मिली और भाजपा की खाते में 48 सीटें आई. अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय हो गया है और आज सीएम आतिशी अपना पद छोड़ देंगी. आतिशी राजभवन में सुबह 11 बजे एलजी सक्सेना को इस्तीफा सौंपेगी.