नई दिल्ली. दशहरे से पहले देशभर के कोयला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने अपने कर्मचारियों को इस साल 1.03 लाख का बोनस (Performance Linked Reward – PLR) देने का ऐलान किया है.
पिछले साल से ज्यादा मिला बोनस
पिछले साल कर्मचारियों को 93,750 का बोनस दिया गया था. इस बार राशि बढ़ाकर 1,03,000 कर दी गई है. इससे 2 लाख 23 हजार कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा.
लंबी बैठक के बाद बनी सहमति
* कोल इंडिया प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच कई घंटों की वार्ता हुई.
* यूनियन लगातार बढ़ती महंगाई और कामकाज के दबाव को देखते हुए बोनस बढ़ाने की मांग कर रही थी.
* आखिरकार प्रबंधन ने मांग मान ली और बोनस की राशि बढ़ाने का निर्णय लिया.
कर्मचारियों में खुशी की लहर
त्योहारों से ठीक पहले बोनस की घोषणा से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है.
* श्रमिक संगठनों का कहना है कि यह बोनस कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा.
* प्रबंधन का मानना है कि इससे कर्मचारियों का मनोबल और उत्पादन क्षमता दोनों बढ़ेंगे.
20 साल पुराने वाहन अब नहीं होंगे कबाड़, केंद्र सरकार का नया नियम जारी
बोनस का फायदा कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा, जिनमें शामिल हैं:
* बीसीसीएल (BCCL)
* सीसीएल (CCL)
* ईसीएल (ECL)
* सीएमपीडीआई (CMPDI)
* एमसीएल (MCL)
* एनसीएल (NCL)
* एसईसीएल (SECL)
सिर्फ छत्तीसगढ़ और झारखंड में ही लगभग ₹800 करोड़ रुपये का भुगतान होगा. इसमें अकेले बीसीसीएल को ₹320 करोड़ और सीसीएल को 310 करोड़ मिलेंगे.