दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार को वोटिंग खत्म, 9 एग्जिट पोल्स में भाजपा को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना है. भाजपा को 39, आम आदमी पार्टी को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है. भाजपा को बहुमत मिलता है तो वो 27 साल बाद सत्ता में लौटेगी. इससे पहले 1993 में भाजपा ने 49 सीटें जीतीं और 5 साल में 3 CM बनाए थे. मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज.
तीनों नेताओं के बेटे-बेटी दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं. खुराना के बेटे हरीश खुराना मोतीनगर से, साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से सांसद हैं.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार को 58.06% वोटिंग हुई. नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी- मैंने अभी जो एग्जिट पोल देखे हैं, मुझे लगता है कि हमारा रिजल्ट एग्जिट पोल से बेहतर होने जा रहा है. लोगों के बीच जो प्रतिक्रिया हमने देखी है उससे भाजपा सत्ता में आ रही है. यह भाजपा की घर वापसी है.
AAP नेता सुशील गुप्ता- ये हमारा चौथा चुनाव है और हर बार एग्जिट पोल में AAP की सरकार बनते हुए नहीं दिखाई गई. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है. 8 फरवरी को नतीजे AAP के पक्ष में आएंगे.
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला- जो लोग कहते थे कि कांग्रेस जमीन पर मौजूद नहीं है, वे कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें जीतते देखेंगे. AAP वापस नहीं आएगी. किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. तीनों पार्टियों को बराबर सीटें मिलेंगी.