दिल्ली. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. दिल्ली चुनाव, सीएम आतिशी ने अपना वोट डाल दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सत्य बनाम झूठ की इस लड़ाई में मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग सत्य के साथ खड़े होंगे, काम करेंगे और गुंडागर्दी को हराएंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा में वोट डाला. दिल्ली के LG वीके सक्सेना, राहुल गांधी, विदेश मंत्री एस जयशंकर वोट डाल चुके हैं. 9 बजे तक 8.10% वोटिंग हो चुकी है.
दिल्ली में 1.56 करोड़ लोग शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे. इसके लिए करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
इससे पहले कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने इस सीट से अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक का हिस्सा रहीं 5 पार्टियां दिल्ली चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर आमने-सामने हैं.
वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट (CPM) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट लेनेनिस्ट (CPI-ML) ने 2-2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
भाजपा ने 68 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी हैं. इसमें जनता दल- यूनाइटेड (JDU) ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (LJP-R) ने देवली सीट से प्रत्याशी उतारे हैं.
महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन दिया है.
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) 70 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 02 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली के लोग राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए वोट देने जा रहे हैं. पिछले 10 सालों में उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, पीएम मोदी देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली का विकास करना चाहते हैं. मैं लोगों से दिल्ली के विकास के लिए वोट करने की अपील करता हूं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी, ये सभी चुनाव हारने जा रहे हैं.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज वोट देने अवश्य जाएं. कांग्रेस को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से मोड़ेगा. वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है. स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया.’
आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और मतदान अवश्य करें. मतदान हर नागरिक का अधिकार भी है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का दायित्व भी. आपका एक-एक वोट हमारे बच्चों के बेहतर कल के लिए समर्पित होगा. दिल्ली की इस प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना योगदान दें.’