नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले के बुद्ध विहार इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और कुख्यात गोगी गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 5 बदमाशों में से 3 को पकड़ लिया, जबकि 2 फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों में से दो गोली लगने से घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दौरान एक पुलिस जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हुआ.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोगी गैंग के सदस्य इलाके में किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं. इसी आधार पर SHO करुणा सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंसाली रोड के पास नाकाबंदी की. जब संदिग्ध कार को रोका गया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर दबोच लिया, जबकि तीसरे को मौके से गिरफ्तार किया गया.
बरामदगी:
* एक कार (एनएसपी क्षेत्र से चोरी)
* सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल
* जिंदा कारतूस और अन्य हथियार
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश कुख्यात गोगी गैंग से जुड़े हुए हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में हत्या, फिरौती और अपहरण जैसे अपराधों के लिए बदनाम है.
22 सितंबर से सस्ता होगा AC, TV, बाइक और कार! नए GST रिफॉर्म से आम जनता को बड़ी राहत
ऑपरेशन कवच और ऑपरेशन आघात
यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की ‘ऑपरेशन कवच’ मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 17 सितंबर को भी रोहिणी में एक ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी और हथियार बरामद किए गए थे.
इसके अलावा, पुलिस ने बीती रात ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दबिश दी. इस दौरान 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 13 पिस्तौल और 20 चाकू बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई संगठित अपराध नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई है.
डीसीपी (रोहिणी) ने कहा कि यह अभियान दिल्ली को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है और बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.