नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपों में फरार चल रहे स्वामी चैतन्यानंद को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की 17 छात्राओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
छात्राओं का कहना है कि स्वामी चैतन्यानंद उन्हें रात में जबरन बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. इतना ही नहीं, हॉस्टल के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी गंभीर आरोप सामने आया है.
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज करते हुए कहा कि आरोप बेहद गंभीर हैं और सच्चाई सामने लाने के लिए आरोपी से पूछताछ जरूरी है.
दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को चैतन्यानंद को आगरा से पकड़ा. उसके खिलाफ यौन शोषण के अलावा फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने और धर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले भी दर्ज किए गए हैं.
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब चैतन्यानंद पर इस तरह के आरोप लगे हों. करीब 9 साल पहले भी एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि वह उसे गंदी नजरों से देखता था और बड़े होटलों में बुलाने का प्रयास करता था. कई अन्य छात्राओं ने भी विदेश ले जाने का लालच देकर परेशान करने की शिकायत की थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.