लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 वोटर लिस्ट से नाम हटाए गए, और यह चुनावी धांधली की गहरी साजिश का हिस्सा है.
राहुल गांधी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब एक बूथ लेवल अधिकारी ने पाया कि उसके चाचा का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. जांच करने पर सामने आया कि वोट हटाने वाला उसके चाचा का पड़ोसी दर्ज किया गया था, जबकि न तो उस पड़ोसी को और न ही प्रभावित मतदाता को इस बारे में जानकारी थी. राहुल के मुताबिक, “किसी और ताकत ने पूरी प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया.”
कांग्रेस सांसद ने सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है. राहुल गांधी ने कहा –
“मैं ऐसा कुछ भी इस मंच पर नहीं कहूंगा जो 100% प्रमाण पर आधारित न हो. मैं अपने देश, संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता हूं और उसकी रक्षा कर रहा हूं.”
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव: मतदान शुरू, शुक्रवार को आएंगे नतीजे
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा – *“कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया.
राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है. विपक्ष जहां इसे लोकतंत्र पर हमला बता रहा है, वहीं चुनाव आयोग से इस पर प्रतिक्रिया का इंतजार है.