नई दिल्ली. देशभर में मौसम ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी, तेज बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं, वहीं कुछ इलाकों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी दी गई है.
उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. मेरठ, आगरा, मथुरा, बरेली, सहारनपुर समेत 12 जिलों में तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचा दी. इस दौरान बिजली गिरने, पेड़ और दीवारें गिरने की घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई. राज्य के 39 जिलों में आज भी भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत की खबर है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से खराब मौसम के दौरान घरों में रहने की अपील की है.
दिल्ली-NCR: तूफान और ओलावृष्टि से मेट्रो-फ्लाइट सेवाएं प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शाम के समय तेज तूफान और ओलावृष्टि हुई. इसके चलते मेट्रो सेवाओं में देरी और कई उड़ानें प्रभावित हुईं. आईजीआई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.
राजस्थान: लू का कहर, श्रीगंगानगर सबसे गर्म
राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू पड़ रही है. श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर बना रहा, जहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.