जबलपुर,देशबन्धु .स्वंय सिध्द गौरिया बाबा हनुमान धाम दुर्गा मंदिर गोरैय्या प्लाट आमनपुर मदन महल में दिनांक 12-04-2025 दिन शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखण्ड मानस पाठ पूजन अर्चन एंव भंडारा का अयोजन किया जा रहा था ।
इस अयोजन में क्षेत्र के असमजिक तत्व शुभम जयसवाल, मुकेश जयसवाल, सुनील जयसवाल,हर्ष जयसवाल, संजय जयसवाल, अजय जयसवाल, उदयभान जयसवाल और अन्य के द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए भगवान हुनमान जी को और माँ दुर्गा जी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए मन्दिर परिसर में तोड-फोड की गयी। जिसका विरोध एडवोकेट राकेश पटैल एंव आंनद के पटैल के द्वारा किया गया तो इन असामजिक तत्वों के द्वारा उनके और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की गयी जिससे उनको गम्भीर चोटे आयी। और दिनांक 13-04-2025 को शाम 07 और 08 के बीच जब अधिवकताओ के घर में कोई भी पुरूष वर्ग नही रहा सिर्फ महिलायें एंव बच्चे थे तब शुभम जयसवाल के द्वारा दो कार भरके किराये के गुन्डे बुलवाये गये जो कि अपनी कार में अस्त्र, शस्त्र रखे थे उनके द्वारा घर में अकेली रह रही महिलाओं को गंदी गंदी गालिया दी गयी। एंव जान से मारने की धमकी दी गयी ।अतः शासन प्रशासन से निवेदन है कि इन आसमजिक तत्वों के उपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये।