छपारा,देशबन्धु. लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत जनपद पंचायत अंतर्गत सुकरी से थांवरी मार्ग जो एक साल से अधूरा पड़ा हंै । ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सड़क में डस्ट, एवं गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, छोटी पुलिया सड़क में लगाई गई है जंहा जरूरत ही नहीं है । लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग सुकरी ओर थांवरी के नागरिकों ने की है।
बताया गया है कि कुछ पुलियाओं में आईट, साईट सीमेंट की पार नहीं बनाई गई वैसे ही पुलिया बना दिया गया । आने वाले समय में वह टूटे सकती है, कुछ पुलिया मैं भरा पानी खेतों में सिंचाई के उपयोग में लिया जाता है । पुलिया निर्माण कार्य सही ढंग से नहीं हो पाया तो आनेवाले समय में किसानों को खेतों में पानी लेने में दिक्कत हो सकती है जनता की आंखों में धुल झोंककर निर्माण कार्य कराया गया है निर्माण कार्य की जांच संबंधित जिम्मेदार अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय से जांच कारये जाने की मांग की गई हैं, जिसमें साफ हो जाएगा ।