रीवा देशबन्धु.शहर के वार्ड क्रमांक 41 सुभाष स्कूल के पास बिछिया महामृत्युंजय कॉम्पलेक्स में संचालित शराब की दुकान को हटाने का विरोध तेज हो गया है। इसी को लेकर वार्ड के पार्षद सूफिया सेहफूज खान के प्रतिनिधि ने कलेक्टर व आबकारी आयुक्त समेत निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें दुकान हटवाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से यह शराब दुकान शो रूम के रूप में संचालित हो रही है। जबकि शासन के नियमानुसार शैक्षणिक संस्था या धार्मिक स्थल के पास किसी भी तरह की कोई मादक पदार्थ या मदिरा की दुकान नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुकान मेन रोड पर स्थित है। यहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सुभाष स्कूल एवं मंदिर है। जबकि मध्यप्रदेश शासन ने एक निर्णय लिया है कि किसी भी धार्मिक स्थल अथवा शैक्षणिक संस्थान के पास कोई भी शराब की दुकान नहीं होगी इसके बावजूद भी कम्पोजिट शराब की दुकान महामृत्युंजय काम्पलेक्स में संचालित है।