शहर के प्रमुख चौराहों पर अवैध पार्किंग, ट्रैफिक जाम, मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन, नो-एंट्री में भारी वाहनों की आवाजाही, जनप्रतिनिधियों से पुलिस की हाथापाई एवं आम आदमी से दुष्ट व्यवहार को रोकने की मांग ।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुकी है। मुख्य चौराहों, बस स्टैंड और बाजार क्षेत्रों में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के कारण आए दिन 20-25 वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इससे एम्बुलेंस, स्कूल बस और आम नागरिकों की आवाजाही बाधित होती है।
नो-एंट्री क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से बसें और भारी ट्रक चलाए जा रहे हैं। इससे न केवल जाम की समस्या गंभीर हो रही है, बल्कि हादसों का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है।
मोटर व्हीकल एक्ट का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट और बिना कागजों के वाहन आम रास्तों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं, जबकि पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने में असफल साबित हो रही है।
सबसे निंदनीय बात यह है कि पुलिस का रवैया आम जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार अमर्यादित होता जा रहा है। हाथापाई, गाली- गलौज और दुष्ट व्यवहार की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। छोटे दुकानदारों व व्यवसायियों से अनुचित दबाव बनाना भी आम शिकायत है।
जनहित में मांग की गई है कि-
प्रमुख चौराहों पर स्थायी ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू की जाए । अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर तत्काल रोक लगे। नो-एंट्री में बसों और भारी वाहनों की आवाजाही पर कड़ाई से प्रतिबंध लगे।
पुलिसकर्मियों को शालीन व्यवहार का निर्देश दिया जाए और दोषियों पर विभागीय कार्रवाई हो। मोटर व्हीकल एक्ट का कठोरता से पालन सुनिश्चित किया जाए।
•कल से हिन्दू समाज का प्रमुख पर्व शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है इस अवसर पर श्रद्धालु एवं नगरवासी बडी संख्या में दुर्गा माँ के पंडालों में आर्शीवाद लेने हेतु सम्मिलित होगें।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि त्यौहार की भावना को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में किसी प्रकार की चैकिंग अथवा चालान संबंधी कार्यवाही न की जाए।
इसी विषय को लेकर अधिवक्ता सक्षम गुलाटी प्रदेश महासचिव (युवा कांग्रेस) के नेतृत्व में आज दिनांक 20.05.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौपते समय अधिवक्ता सक्षम गुलाटी, सौरभ नाटी शर्मा, अमन अरबी, अमरीश मिश्रा, चिंटू चौकसे, जतिन राज, समर्थ अवस्थी, सोम ठाकुर, अपूर्व केशरवानी, राज ठाकुर, आशू साहू, राहुल यादव, सोहेल, सत्या सिंह, फैजू, सत्यम चौरसिया, अभिषेक पीटर, तनवीर खान, सजल पांडे, शिवम यादव, अमित चौरसिया व अन्य ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को ज्ञापन सौपा ।
जिन्होंने एकजुट होकर ट्रैफिक समस्या और पुलिस की मनमानी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो आम जनता और सामाजिक संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रति,
श्रीमान् संपादक महोदय, दैनिक..
जबलपुर
भवदीय,
Saksham एड. सक्षम गुलाटी प्रदेश महासचिव म.प्र. युवा कांग्रेस