पाटन, देशबन्धु. जिले की पाटन निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुछ वार्डों में नाले,नाली की सफाई नहीं होने से पाटन निकाय क्षेत्र में डेंगू फैलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। वार्डवासी बताते हैं कि नगर का सफाई दरोगा नरेश प्यासी नाले नालियों में जमा गंदगी और कीचड़ को साफ नहीं करवाता है। निकाय के वार्डो में सिर्फ इनके द्वारा सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है जिससे निकाय के वार्डो में मच्छर पनप रहे हैं,और वार्डो में डेंगू फैल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 07 के निवासी अवनीश जैन विगत तीन दिनों से शहर की शेल्वी हॉस्पिटल के वार्ड क्रमांक 321 में भर्ती है परिजनों ने बताया कि डेंगू की चपेट में आने की वजह से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वार्ड पार्षद गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मेरे वार्ड की सफाई व्यवस्था सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते डगमगा गई है।
जिससे वार्ड में डेंगू फैल रहा है। मेरे द्वारा निकाय सीएमओ को मौखिक रूप से बोल कर सफाई व्यवस्था के बारे में अवगत कराया था जिस पर औपचारिकता दिखाते हुए सीएमओ ने नाले की सफाई एवं दवा का छिड़काव करा दिया था। लेकिन अभी भी वार्ड के नाले नालियों में गंदगी का अंबार लगा है। जिससे वार्ड में डेंगू का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले नालियों की सफाई साल में दो चार बार ही होती है,जिससे गंदगी जमा हो जाती है।
संस्कारधानी के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे
वही बारिश से पहले नालियों की सफाई नहीं होने से जलभराव और मच्छर पनपने की आशंका वार्ड में और बढ़ सकती हैं। नालियों में जमा गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है,जिससे कई वार्डो में बीमारी फैलने और आवागमन बाधित होने की खबरे भी समय समय पर निकलकर सामने आती रही है। अब देखना होगा जिम्मेदार अफसर इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं।
इनका कहना
जब इस संबंध में निकाय सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निकाय की तरफ से सभी वार्डो की सफाई व्यवस्था दुरुस्त है। वर्षा पूर्व नालों की सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसका टेंडर लगा है जल्द ही सभी वार्डो के नाले जेसीबी मशीन से साफ कराए जाएंगे।
जयश्री चौहान, सीएमओ, नगर परिषद पाटन