ह्यूस्टन. अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक बच्चे अब भी लापता हैं. ये सभी बच्चे ग्वाडालूप नदी के किनारे स्थित एक क्रिश्चियन समर कैंप ‘मिस्टिक’ में भाग लेने आए थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मिस्टिक समर कैंप में लगभग 750 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से करीब 23 बच्चे अब भी लापता हैं. बचाव कार्य के लिए 14 हेलीकॉप्टर, 12 ड्रोन और 500 से अधिक रेस्क्यू कर्मचारी तैनात किए गए हैं. कुछ वयस्कों और बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
शवों की संख्या बढ़ने की आशंका
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लेइथा ने पुष्टि की कि काउंटी में 13 लोगों की मौत हुई है, और आशंका है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं, केरविले सिटी मैनेजर डाल्टन राइस ने बताया कि राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है. कई लोग अब भी बाढ़ में फंसे हुए हैं.
नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर
नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे) फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की थी. इसके तहत नदी किनारे रहने वालों और समर कैंप के बच्चों को अलर्ट मैसेज भेजे गए.
ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 7.5 फीट से बढ़कर 30 फीट तक पहुंच गया है और शुक्रवार दोपहर तक इसके 34 फीट तक पहुंचने की आशंका जताई गई है.
तबाही के दृश्य
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि बाढ़ के पानी में कारें, कैंपर वैन और मोबाइल घर बहते नजर आए. बाढ़ की रफ्तार और उफान ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया है.
सरकार की प्रतिक्रिया
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि राज्य सरकार सभी संसाधनों को बाढ़ राहत कार्यों में झोंक रही है. उन्होंने कहा,
भोपाल: संघर्ष से सफलता तक, बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
“हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.”
शुक्रवार दोपहर तक मध्य टेक्सास के 5 लाख से अधिक लोग फ्लैश फ्लड चेतावनी के दायरे में थे. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.
यह त्रासदी एक बार फिर साबित करती है कि जलवायु आपदाओं से निपटने के लिए समय रहते तैयारी और त्वरित कार्रवाई कितनी जरूरी है.