नई दिल्ली. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज 7 सितंबर 2025 को भाद्रपद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. यह एक खग्रास चंद्र ग्रहण है, जिसकी कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट 2 सेकेंड होगी. यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में लगेगा, जिससे धृति योग का निर्माण होगा.
यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा.
चंद्र ग्रहण का समय
दृक पंचांग के अनुसार, आज का चंद्र ग्रहण रात 09:58 PM पर शुरू होगा.
उपच्छाया से पहला स्पर्श: रात 08:59 PM
प्रच्छाया से पहला स्पर्श: रात 09:58 PM
यह ग्रहण रात 12:22 AM तक चलेगा.
सूतक काल और उसका महत्व
चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इसका सूतक काल भी प्रभावी होगा. सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है.
सूतक काल शुरू: दोपहर 12:58 PM
सूतक काल समाप्त: देर रात 12:22 AM
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ, भोजन पकाना और खाना, और किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
Pitru Paksha 2025: चंद्र ग्रहण के बीच शुरू हुआ श्राद्ध, जानें तर्पण की सही विधि और नियम
खग्रास चंद्र ग्रहण का क्या मतलब है?
खग्रास चंद्र ग्रहण का अर्थ होता है कि ग्रहण चंद्रमा के एक बड़े हिस्से को कवर करेगा. इस ग्रहण का चरम यानी परमग्रास रात 11:42 PM पर होगा.