नवरात्रि के समय देवी दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देती हैं. हर वाहन के साथ विशेष शुभ-अशुभ फल जुड़े होते हैं.
इस बार माता हाथी पर सवार होकर आ रही हैं.
हाथी वाहन का महत्व
1. समृद्धि और वैभव का प्रतीक – हाथी माता लक्ष्मी का भी वाहन माना गया है. यह धन, धान्य और ऐश्वर्य प्रदान करता है.
2. शांति और स्थिरता – हाथी माता का वाहन बनकर इस बात का संकेत देता है कि समाज और परिवार में शांति, सौहार्द और स्थिरता बनी रहेगी.
3. सुख-समृद्धि का आशीर्वाद – हाथी पर आगमन का अर्थ है कि वर्षभर अन्न, धन और जल की कोई कमी नहीं होगी.
4. शुभ और मंगलकारी फल – हाथी को बहुत ही शुभ माना गया है. माता का हाथी पर आगमन भक्तों के लिए सुखद भविष्य और अच्छे परिणाम लेकर आता है.