डिंडोरी, देशबन्धु. जिले में मनरेगा योजना का दुरुपयोग सामने आया है. बजाग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सरवाही में रोजगार सहायक अम्मू दास लोरिया ने नाला विस्तारीकरण के काम में लगे मजदूरों से अपने खेत की मसूर की फसल कटवाई. सूचना मिलने पर 11 मार्च को जनपद सीईओ मुंशी लाल धुर्वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि रोजगार सहायक ने नाला विस्तारीकरण के मस्टर रोल में 64 मजदूर दिखाए, लेकिन 25 मजदूरों को अपने खेत में काम करवाने ले गया.
महिला मजदूर जीजा बाई, फूलवती और मजदूर शिवकुमार सैयाम ने बताया कि रोजगार सहायक उन्हें नाला विस्तारीकरण के काम के बहाने अपने खेत में ले गया. शिवकुमार ने यह भी बताया कि इससे पहले रोजगार सहायक ने मजदूरों से अपने घर के लिए ईंट बनवाने का काम भी कराया था.
रोजगार सहायक अम्मू दास लोरिया का कहना है कि मजदूर अपनी मर्जी से खेत में काम करने आए हैं और वह उन्हें अपनी जेब से मजदूरी का भुगतान करेंगे. मनरेगा योजना से कोई भुगतान नहीं किया जाएगा. जनपद सीईओ मुंशी लाल धुर्वे ने बताया कि मामले में मजदूरों और रोजगार सहायक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए जिला पंचायत को भेजा जाएगा.