डिंडोरी, देशबन्धु. जिले के पूर्व करंजिया वन क्षेत्र से एक बाघ का शुक्रवार को रेस्क्यू किया गया है. वन विभाग अनूपपुर, डिंडोरी और संजय गांधी टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. एसडीओ एसके जाटव ने बताया कि बाघ को कक्ष क्रमांक 834, कपिल धारा के जंगल से रेस्क्यू किया गया.
अब इसे संजय गांधी टाइगर रिजर्व ले जाया जाएगा. 26 जनवरी से बाघ का मूवमेंट अमरकंटक के आसपास के जंगलों में देखा जा रहा था. अनूपपुर के डीएफओ विपिन पटेल ने शासन से रेस्क्यू की परमिशन ली थी. संजय गांधी पार्क से स्पेशल डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची. प्रभारी रेंजर प्राची मिश्रा के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम लगातार बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
बाघ डिंडोरी और अनूपपुर के जंगलों में लंबे समय से घूम रहा था. शुक्रवार सुबह टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर बाघ को वाहन में सुरक्षित रखा. इससे पहले भी डिंडोरी जिले के समनापुर और बजाग के जंगलों में एक माह तक बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई थी.