डिंडोरी. जादू टोने के शक पर दो युवक ने एक बुर्जुग के साथ बेदम होने तक मारपीट थी. मारपीट करने के बाद दोनों युवक घर चले गये. सुबह होने पर वृद्ध घर में मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर लाष को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि खारी डीह गांव के देवरिन टोला में निवासी रामा यादव उम्र 76 साल रहता था. उसके पड़ोस में रहने वाले दीपक यादव और अवतार सिंह धुर्वे को शक था कि वृद्ध जादू टोना करना है. जिसके कारण उन्हें तथा परिवार के सदस्यों को परेशान कर सामना करना पडता है.
दोनों एक राय होकर रविवार की रात लगभग 11 बजे वृद्ध के घर गये. रात होने के कारण वृद्ध सो रहा था. दोनों ने वृध्द का उठाने के बाद उसकी लात-घूसों से मारपीट की. बेहद होने तक दोनों ने वृध्द के साथ मारपीट की. इकसे बाद वृध्द को अधमरा छोड़ कर चले गये. सुबह होने पर वृद्ध मृत अवस्था में मिला.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लाष को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने प्रकरण को विवेचना मिले घटना के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी. पतासाजी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को अभिरक्षा में लिया है. दोनों ने पूछताछ के दौरान जादू-टोने के शक में वृद्ध के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस अन्य साक्ष्यों को एकत्र करने में जुटी हुई है.