डिंडोरी, देशबन्धु। जिले में भीषण गर्मी के चलते लगातार बच्चे बीमार हो रहे हैं। डिंडोरी जिला अस्पताल में गुरुवार की सुबह लगभग 20 बच्चों को एडमिट किया गया. बीमार बच्चों में सबसे ज्यादा उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं. आकस्मिक कक्ष में तैनात डॉ. शिवम परोहा ने बताया कि बीमार पड़ने की वजह बाहर का खान पान है. बच्चों को दूषित पानी और बाहरी चीजों को खाने से रोकना चाहिए.
दस्त और उल्टी की शिकायत
दरअसल, डिंडोरी जिला चिकित्सालय में गुरुवार की सुबह करीब दो घंटे में 20 से अधिक बच्चे इलाज के लिए पहुंचे. बीमार बच्चों की उम्र 1 साल से 5 वर्ष के बीच है. जिला अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के पिता सतीश बघेल ने कहा, मेरे बेटे को गुरुवार की सुबह अचानक से उल्टी होने लगी. ज्यादा तबीयत बिगड़ता देख मैंने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
ऐसे करें बचाव
डिंडोरी जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में तैनात डॉ. शिवम परोहा ने कहा, मौसम में परिवर्तन होने के चलते लगातार बच्चे बीमार हो रहे हैं. छोटे बच्चों को घर का शुद्ध पानी पिलाना चाहिए और बाहर के खाना से परहेज करना चाहिए, जिससे बच्चा स्वास्थ्य रहे. चिलचिलाती धूप में बच्चे खेलते हैं और गंदे हाथों से पानी और भोजन समाग्री खा लेते हैं. इससे भी पाचन प्रक्रिया बिगड़ती है और बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है. जिससे बच्चों में उलटी और दस्त जैसी बीमारी होती है।