सिलवानी. थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया में बीते दिन गुरुवार को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस घटना को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों ने सिलवानी थाने पहुंचकर आवेदन दिए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं।
पहले पक्ष के फरियादी यादराम अहिरवार निवासी परसिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी गोविंद राजपूत एवं अज्जू राजपूत निवासी परसिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 351/25 धारा 296, 115(2), 351(3) एवं हरिजन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ग्वालियर : दशहरा के बीच सिंधिया का अनोखा अंदाज, विंटेज कार में पहुंचे बॉयज स्कूल
वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी रामसिंह राजपूत निवासी परसिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दिलीप अहिरवार, यादराम अहिरवार एवं कैलाश अहिरवार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 352/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पुलिस दोनों पक्षों के आरोपी – प्रतारोपियों की जांच में जुटी हुई है।