नरसिंहपुर. शासन के निर्देशानुसार विगत दिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में जिला स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जी.डी. गढेवाल सेवानिवृत प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि व निर्णायक के रूप में श्री एन.के.वैष्णव सेवानिवृत व्याख्याता, पं. सुमित दुबे कार्यक्रम अधिकारी नरसिंहपुर, व्ही.पी.मालवीय सेवा निवृत व्याख्याता, विजय कुमार शर्मा सेवानिवृत शिक्षक ने अपनी गरिमामयी उपिस्थति से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्तवी के पूजन – अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ। तत्दोपरांत संस्था प्राचार्य जी.एस पटैल, द्वारा समस्त विकासखण्ड से आये प्रतिभागियों व उनके मार्गदर्शी शिक्षकों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया व शुभकामनायें प्रेषित की।
प्रतियोगिता में जिले के सभी 06 विकासखण्डों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।
विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न विधाओं में विजेता प्रतिभागियों ने अपनी – अपनी प्रस्तुति दी । सफल प्रतिभागियों निम्नानुसार रहे:-
साहित्यिक प्रतियोगिता अंतर्गत निबंध में प्रार्थना साहू उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर (वरिष्ठ वर्ग) , पाठ्यपुस्तक प्रतियोगिता अंतर्गत तात्कालिक भाषण में – कामिनी लोधी शासकीय उ.मा.वि. सिहोरा ( वरिष्ठ वर्ग ), स्वरचित काव्यपाठ्य में रिचा गोस्वामी, शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर ( कनिष्ठ वर्ग) अनादि पटैल, शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर (वरिष्ठ वर्ग) वाद-विवाद में – आयुष्मान एवं शिवांग शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर (कनिष्ठ वर्ग) वंश रजक एवं हर्षवर्द्धन साहू शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर (वरिष्ठ वर्ग) प्रश्न मंच में – पवन एवं अभिजीत शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर (कनिष्ठ वर्ग) अंजली साहू एवं मोनिका प्रजापति , शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर (वरिष्ठ वर्ग) सुगंम सगीत में वंशिका वाधरे शासकीय उ.मा.वि. चीचली , (वरिष्ठ वर्ग) निशांत विश्वकर्मा, शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर (कनिष्ठ वर्ग) , लिपिलेखन में रत्नेश मेहरा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर (वरिष्ठ वर्ग) कृतिका सिलावट शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर (कनिष्ठ वर्ग) उर्दू लेखन – आफरीन बी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली (वरिष्ठ वर्ग), स्वरचित गजल में आस्था श्रीवास्तव शासकीय सांदीपनी विद्यालय गोटेगॉव (वरिष्ठ वर्ग) कव्वाली में – माधुरी व साथी शासकीय उ.मा.वि. चीचली (वरिष्ठ वर्ग), चित्रकला में – दर्शिका पटैल शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर ( कनिष्ठ वर्ग) दामिनी जाट शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर ( वरिष्ठ वर्ग) संस्कृति प्रतियोगिता अंतर्गत – नृत्य नाटिका भूमि मेहरा एवं साथी शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर ( वरिष्ठ ) अनुष्का मिश्रा एवं साथी शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर (कनिष्ठ वर्ग) वेदपाठ में – काजल मेहतो , शास. उ.मा.वि. चावरपाठा ( वरिष्ठ वर्ग ) सादिका दीक्षित , शास. सांदीपनी विद्यालय नरसिंहपुर (कनिष्ठ वर्ग) निबंध में – अंशिका कुशवाहा शास.सांदीपनी विद्यालय साईखेडा (वरिष्ठ) , ने स्थान प्राप्त किया।
जीडी गढ़ेवाल ने इस तरह के आयोजनों को बच्चों में निहित प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का उत्कृष्ट मंच बतलाया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुए संस्था प्राचार्य जी.एस. पटैल द्वारा समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाऍ प्रदान की एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता प्रदान करने एवं विजेता के लिए प्रोत्साहित किया।
अतिथियों के द्वारा संभाग स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में सहभागिता प्रदान करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं प्रतिभागियो के साथ आये उनके मार्गदर्शी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से श्रीमती प्रीति पाराशर , उ.मा.शि. प्रमेश कौरव उ.मा.शि. , श्रीमती मधु चौकसे, उ.मा.शि. , श्रीमती गीता विश्वकर्मा, कु. शांति पटैल, अतिथि शिक्षक , शाहबाज खान एवं बालरंग प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती प्रीति खरे , उ.मा.शि. व समस्त स्टॉफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती शिवानी चौरसिया, उ.मा.शि. के द्वारा किया गया।